छ.ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 भाग -2
आप सभी अभियर्थियों का हमारे वेबसाइट cgvyapamgkquiz में स्वागत है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के पहले भाग में हमने अति महत्वपूर्ण 25 प्रश्नों का अध्ययन किया है। इस भाग में भी हम फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम में पूछे जा सकने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे।
इस भाग में भी हम छ. ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 से सम्बंधित प्रश्नों का अध्ययन करेंगे। जो कि आगामी आने वाले Cgvyapam Food Inspector Exam के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम से कम से कम 5 से 7 प्रश्न पूछे जाते है। जो एग्जाम की दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी
#1. छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रावधानों के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के सभी स्थानीय निकाय निम्न कार्य के लिए उत्तरदायी होंगे : -
#2. छ. ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के किस अध्याय में भूख की स्थिति में तत्काल राहत हेतु प्रावधान किया गया है?
#3. ऐसे बालकों की, जो कुपोषण से ग्रसित है, उनकी पहचान राज्य सरकार किसके माध्यम से करेगी?
#4. यदि कोई व्यक्ति छ. ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत किन्ही प्रावधानों का उल्लंघन करता है तो वह दंडनीय होगा :-
#5. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत "निराश्रित व्यक्ति" को परिभाषित किया गया है?
#6. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत "सामान्य परिवार" को परिभाषित किया गया है?
#7. छ०ग० राज्य में जारी राशनकार्ड के रंगों के बारे में सही क्या है?
#8. . विभाग से संबंधित जानकारी आम लोगो को देने के लिए राज्य खाद्य विभाग की वेबसाइट का नाम क्या है?
#9. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत की धारा 2 में उल्लेखित आंगनबाड़ी केंद्र किस योजना के अंतर्गत आने वाली सेवाएं उपलब्ध करने हेतु स्थापित है?
#10. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत " जिलाधीश " को परिभाषित किया गया है?
#11. "भूख से तत्काल राहत" सम्बंधित प्रावधान छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के किस धारा में परिभाषित किया गया है?
#12. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अधीन यदि राज्य सरकार की राय में आपात या आपदा की स्थिति विद्यमान है तो प्रभावित सभी परिवारों को कितने माह के लिए प्रतिदिन दो समय का भोजन निः शुल्क उपलब्ध कराएगी?
#13. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम की किस धारा में गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को निः शुल्क भोजन उपलब्ध करने का प्रावधान है?
#14. यदि कोई व्यक्ति, छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत "सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2004 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन करता है तो वो दंडनीय होगा?
#15. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अनुसूची - दो के अंतर्गत गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं हेतु मानक कैलोरी है?
#16. पीडीएस के कंप्यूटरीकरण हेतु राज्य को किस वर्ष नेशनल ई- गर्वनेंस अवार्ड प्राप्त हुआ?
#17. राज्य में कौन सी राशन सामग्री राज्य के केवल अनुसूचित क्षेत्र में निवास करने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता परिवार के कार्ड धारियों को उपलब्ध कराई जाती है?
#18. राज्य के खाद्य विभाग के कॉल सेंटर का नंबर है?
#19. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा "बी०पी०एल० योजना" किस वर्ष से लागू किया गया है?
#20. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत भोजन से अभिप्राय है -
#21. निर्धारित मूल्य पर पात्रतानुसार सामग्री प्राप्त न होने की दशा में राशन कार्डधारी किस अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है?
निर्धारित मूल्य पर पात्रतानुसार सामग्री प्राप्त न होने की दशा में राशनकार्डधारी, छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत सेवा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत कार्यालय तथा शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
#22. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इस वर्ष से लागू है?
#23. छ०ग० खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अनुसूची - दो के अंतर्गत गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं हेतु मानक प्रोटीन (ग्राम में) है?
finish