छ.ग. व्यापम सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती 2021|cgvyapam exam vacancy 2021|सम्पूर्ण जानकारी

छ.ग. व्यापम सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा 2021

छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, जो लोग सरकारी नौकरी के इच्छुक है. उनके लिए सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Professional Examination Board, Raipur) ने छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अंतर्गत सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा (VAPR)-2021 का विज्ञापन जरी किया है. इच्छुक उमीदवार दिनांक 05/11/2021 से 22/11/2021 तक छ.ग. व्यापम की अधिकृत वेबसाइट में जा कर फॉर्म सबमिट कर सकते है .

इस पोस्ट में हमने सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित सारी जानकारी आप लोग तक पहुचने का प्रयास किया है हमने सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित सभी जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुचने का प्रयत्न किया है. 

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित जानकारी

छत्तीसगढ़ के स्थानीय पात्र उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है . पदों का विवरण निम्नानुसार है .

पदों का विस्तृत विवरण

 

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल के पद पर सीधी भर्ती हेतु नियम एवं चयन विधि 

परीक्षा कार्यक्रम ( Exam Schedule)

ऑनलाइन आवेदन करने  की प्रारंभिक  तिथि05.11.2021 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन करने  की अंतिम तिथि22.11.2021 (सोमवार)
त्रुटि सुधार23 से 25 नंवम्बर 2021
बेवसाइट पर प्रवेश पत्र जरी करने की तिथि 02.12.2021 (गुरुवार)
परीक्षा की तिथि (संभावित)12 दिसंबर 2021 (रविवार)

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक अर्हता:

शैक्षणिक अर्हताएं

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान के निम्नांकित विषयों में से किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि होना अनिवार्य है. 

कृषि , वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, वानिकी, भू – गर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक, जीव विज्ञान .

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल पद हेतु शारीरिक मापदंड (न्यनतम)

 पुरूषमहिला
ऊंचाई (अना. , अ.जा. , अ.पि.व.)163 से.मी.150 से.मी.
ऊंचाई (अनुसूचित जनजाति)152 से.मी.145 से.मी.
सीना 79 से.मी.74 से.मी.
न्यनतम सीना विस्तार5 से.मी.5 से.मी.
शारीरिक क्षमता परिक्षण, चार घंटे पैदल चलना 25 किमी 14 किमी 

निर्धारित आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की आयु (Age) दिनांक 01.01.2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए. सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) द्वारा आयु (Age) के संबंध में समय – समय पर जरी निर्देशों के आधार पर उम्मीदवारों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार के छुटो को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.

चयन प्रकिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश 

चयन प्रक्रिया – इस पद पर चयन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताये न्यनतम है. तथा इन योग्यताओ के होने से ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु बुलाये जाने के हक़दार नही हो जाता है.

  • अभियार्थियो का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के माध्यम से किया जायेगा.
  • शारीरिक दक्षता के लिए बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या रिक्त पदों की संख्या से तिन गुना होगी.
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवार किया जायेगा.

परीक्षा शुल्क (Exam Fees):

सामान्य वर्ग 350/-
अन्य पिछड़ा वर्ग250/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्तजन200/-

महत्वपूर्ण लिंक (Important Link):

ऑफिसियल नोटिफिकेशनCheck Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
एग्जाम सिलेबसClick Here
Helpline 0771-2972780

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)

 

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल पद हेतु न्यनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित किया गया है.

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया गया है. तथा सभी छुटो को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.

सामान्य एवं पिछड़ा  वर्ग के पुरुषों के लिए 163 सेमी. और महिलाओ के लिए 150 सेमी. ऊंचाई निर्धारित की गई है.

प्रदेश के 5 संभागीय मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की है है.

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

Leave a comment