छत्तीसगढ़ के 4 जिले और 18 तहसीलों का संपूर्ण विवरण|छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स 2021

छत्तीसगढ़ के 4 जिले और 18 तहसीलों का संपूर्ण विवरण|छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स 2021

Chhattisgarh Current Affairs 2021 (छत्तीसगढ़  करंट अफेयर्स 2021)- cgvyapamgkquiz में आप सभी अभ्यर्थियों का तहे दिल से स्वागत है. इस आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा  75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई 4 नए जिले और 18 तहसीलों का संपूर्ण अध्ययन करेगे .

ये 4 नये जिले बनाने के बाद छत्तीसगढ़ में कुल 32 जिले हो जायेगे . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ये घोषणा 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर में किया . चार नए जिले है मोहला -मानपुर चौकी, सक्ती, सारंगढ़ -बिलाईगढ़ और महेंद्र गढ़ .

नये जिले और उनके मातृ जिला

S.No.नये जिले

मातृ जिला

1.मोहला -मानपुर चौकी राजनांदगांव जिला
2.सक्तीजांजगीर – चांपा जिला 
3.सारंगढ़ -बिलाईगढ़रायगढ़ + बलौदाबाजार जिला
4.मनेन्द्रगढ़कोरिया जिला 
ये चार जिलो के साथ-साथ ही 18 नये तहसीलों की घोषणा भ की गई है. ये 18 तहसीलों का चयन 25 सिलेक्टेड तहसीलों में से किया जायेगा.
 

नये 25 चयनित तहसीले एवं जिले 

S.No.जिला चयनित तहसीले 
1.कोरबा अजगरबहार, बरपाली  
2.कांकेरसरोना, कोरर 
3.दुर्ग अहिवारा 
4.दंतेवाडा बारसूर
5.कोंडागांव मर्दोपाल, धनोरा 
6.जांजगीर -चाम्पाअड़भार
7.बीजापुर कुटरू , गंगालूर
8.राजनांदगांवलालबहादुर नगर
9.सुकमातोंगपाल
10.बेमेतरानांदघाट
11.बलौदाबाजारसुहेला, भटगांव
12.बिलासपुरसीपत, बोदरी
13.बलरामपुरचांदो,रघुनाथ नगर, डोरा – कोचली,कोटमी -सकोला 
14.रायगढ़सरिया, छाल
इस पोस्ट में दी गई जानकारी में कोई भी त्रुटि मिलने पर हमसे संपर्क कर, जल्द ही त्रुटि सुधार किया जायेगा. 

ये पोस्ट अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को शेयर करे

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Leave a comment