CG Forest Guard Recruitment 2021|वनरक्षक भर्ती 2021

CG Forest Guard Recruitment 2021: cgvyapamgkquiz पोर्टल में आप सभी अभियर्थियों का स्वागत है। जो अभियार्थी वन विभाग में नौकरी करने के इच्छुक है उनके लिए ये सुनहरा मौका है। वन विभाग ने वन रक्षक के 291 पदों के लिए सूचना जारी की है। जो उम्मीदवार CG Forest Guard Recruitment 2021 में आवेदन करना चाहते है उनके लिए हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले है।

वन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में वन रक्षक के नियमित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के सूचना जारी की है। वन रक्षक CG Forest Guard Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12.12.2021 से आंरभ किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.12.2021 है।

छ.ग. वन रक्षक भर्ती 2021में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए विभागीय वेबसाइट www.cgforest.com पर जाकर कर सकते है. वन रक्षक से संबंधित आवश्यक जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की तिथि, वेतनमान आदि की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है। ताकि आपको इन पदों की तैयारी करने में सुविधा मिल सके .

नोट :

CG Forest Guard Recruitment 2021 भर्ती के लिए अभी नोटीफिकेशन जरी नही किया गया है पदों की स्वीकृति दी गई है जैसे ही CG Forest Guard Recruitment 2021 की भर्ती की नोटीफिकेशन जरी की जाएगी . तो सभी जानकारी वेबसाइट में अपडेट कर दी जाएगी.

CG Forest Guard Recruitment 2021 Details

छत्तीसगढ़ राज्य के 6 वन वृतों में कुल 291 पदों में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी जिसका सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है : –

दुर्ग वनवृत्त :

वन मंडल का नाम रिक्त पदों की संख्या
राजनांदगांव08
बालोद 07
खैरागढ़08
कवर्धा53
योग76

जगदलपुर वनवृत्त :

वन मंडल का नाम रिक्त पदों की संख्या
बस्तर 10
दंतेवाड़ा08
सुकमा06
बीजापुर11
योग35

सरगुजा वनवृत्त :

वन मंडल का नाम रिक्त पदों की संख्या
कोरिया 07
मनेन्द्रगढ़07
जशपुर 08
एलिफेंट रिजर्व सरगुजा07
बलरामपुर08
सरगुजा 04
सूरजपुर 04
गु.घा.रा.उ. बैकुंठपुर05
योग50

रायपुर वनवृत्त :

वन मंडल का नाम रिक्त पदों की संख्या
बलौदाबाजार06
महासमुंद08
धमतरी 07
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गारियाबंद 09
रायपुर 05
योग 35

कांकेर वनवृत्त :

वन मंडल का नाम रिक्त पदों की संख्या
पूर्व भानुप्रतापपुर06
पश्चिम भानुप्रतापपुर06
दक्षिण कोंडागांव06
कांकेर 07
नारायणपुर 06
केशकाल 04
योग 35

बिलासपुर वनवृत्त :

वन मंडल का नाम रिक्त पदों की संख्या
बिलासपुर 06
कोरबा 07
मरवाही 04
मुगेली 04
कटघोरा08
रायगढ़ 10
धरमजयगढ़ 10
जांजगीर – चंपा 04
अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी 07
योग 60

वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक अर्हताएं :

वनरक्षक भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल से हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए शारीरिक अर्हताएं :

(क) वनरक्षक भर्ती 2021 (CG Forest Guard Recruitment 2021) पद के लिए अभ्यर्थी को चयन द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. पुरूष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 किमी. की दुरी पैदल पूरी करनी होगी एवं महिला अभियार्थियो के मामले में चार घंटे में 14 किमी. की दुरी पैदल पूरी करनी होगी . उसे विहित चिकित्सीय और शारीरिक फिटनेस परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी.

(ख) वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए न्यनतम शारीरिक प्रमाप निम्नांकित है.

शारीरिक प्रमाप पुरूष अभ्यर्थी महिला अभ्यर्थी
ऊंचाई 163 से.मी.150 से.मी.
सीना सामान्य 79 से.मी. 74 से.मी.
सीने का फुलाव (न्यनतम)05 से.मी.05 से.मी.

चयन प्रकिया:

शारीरिक दक्षता परीक्षा: आवेदन पत्रों की जाँच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया अनुसार अभ्यर्थियों को आवश्कतानुसार शारीरिक नापजोख हेतु बुलाया जायेगा. शारीरिक अर्हत पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा की तिथि एवं स्थल निर्धारित होने की जानकारी अलग से विभागीय वेबसाइट पर दी जाएगी. शारीरिक दल्श्ता परीक्षा कुल 100 अंको की होगी. जिसका विवरण इस प्रकार है.

प्रतिस्पर्धा अंक
200 मीटर दौड़ 25
800 मीटर दौड़ 25
लम्बी कूद 25
गोला फेंक 25

लिखित परीक्षा: शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार मेरिट लिस्ट वर्गवार तैयार की जाएगी. लिखित परीक्षा कुल 100 अंको की होगी तथा समय अवधि 2 घंटे की होगी.

वेतनमान :

वनरक्षक भर्ती 2021 में चयनित सभी उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स पे बैड 5200-20200/- रुपये तथा ग्रेड पे 1900/- लेवल – 4 है.

सीधी भर्ती के पदों पर चयनित समस्त वनरक्षको को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में नियमानुसार देय होगा.

प्रथम वर्ष मूल वेतन 19500/- रूपयेका 70 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते
द्वितीय वर्ष मूल वेतन 19500/- रूपये का 80 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते
तृतीय वर्ष मूल वेतन 19500/- रूपये का 90 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते

आयु सीमा :

दिनांक 01.01.2022 को 18 साल से कम तथा 40 साल से अधिक न हो. आयु के सत्यापन के संबंध में हाई स्कूल या समकक्ष का प्रमाण पत्र / अंक सूचि की सत्यापित प्रति जिसमे जन्म तिथि अंकित हो, संलग्न करनी होगी.

आवेदन शुल्क :

छत्तीसगढ़ के मूल/स्थानीय निवासी जो छत्तीसगढ़ के लिये अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते है. उनके लिए 250/- तथा शेष सबी श्रेणी के लिए 350/- आवेदन शुल्क देय होगा. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन तथा ऑफ लाइन दोनों तरह से परीक्षा शुल्क जमा क्र सकते है.

CG Forest Guard Recruitment 2021 Important Details :

Department Name C.G. State Forest Department
Recruitment Board Forest Department
Total Post 291
Salary 5200-20200
Application ProcessOnline
Place Chhattisgarh
Official Websitehttps://www.cgforest.com
Starting Date of Online Application 12.12.2021
Last Date of Online Application 31.12.2021
CG Forest Guard NotificationClick Here

वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए नियम एवं शर्ते :

  • उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
  • अस्पष्ट, अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण, एवं निर्धारित तिथि के बाद आवेदन अस्वीकार कर दिए जायेगे एवं इस संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नही दी जाएगी.
  • कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा.
  • कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान है तथा यदि इनमे से एक किसी का जन्म 26.01.2001 को या उसके बाद हुआ हो, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा.

How To Fill CG Forest Guard Recruitment 2021 Form :

  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट पर जाये.
  • उसके बाद Recruitment सेक्शन को क्लिक इसे क्लिक करते ही आपके सामने CG Forest Guard Recruitment 2021 के फॉर्म का लिंक आ जायेगा.
  • फॉर्म के लिंक को क्लिक करे और आवश्क जानकरी फिल करे.
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे और संबंधित विभाग को पेमेंट करे.
  • अब अप भविष्य के लिए प्रिंट निकल ले / पीडीऍफ़ फिल सेव कर ले.

FAQs:

छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

उम्मीदवार छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए वन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है. छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को विभागीय निर्देशों को ध्यान से पढ़े उसके बाद आवेदन करे.

छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी है?

छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. और सभी जानकारी के लिए विभागीय Notification को ध्यान से पढ़े.

Leave a comment