cgvyapam 2021|food inspector|exam question|online quiz

cgvyapam 2021|food inspector|exam question|online quiz

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955

आप सभी का हमारे एडुकेशन वेबसाइट cgvyapamgkquiz में स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में छ. ग. व्यापमं द्वारा लिए जाने वाले फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम (food inspector  exam) में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अध्ययन करेंगे। cgvyapam 2021 food inspector exam में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 से कम से कम 8 से 10 प्रश्न पूछे जाते है। जो फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम (Food Inspector Exam) की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 को हम दो भागों में अध्ययन करेंगे क्योंकि इसमें से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते है इस लिए हम हर धारा से सम्बंधित प्रावधानों से प्रश्नों को आप तक लेके आएंगे।

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (Essential Commodities Act 1955)

देश मे आवश्यक वस्तु अधिनियम संसद द्वारा 1955 में पारित कानून के रूप में किया गया है। भारतीय संविधान की समवर्ती सूची में दर्ज क्रमांक 33 में खाद्यान्न के उत्पादन, प्रदय एवं वितरण के नियंत्रण हेतु संसद द्वारा लोकहित में कानून बनाने का प्रावधान किया गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम का मूल उद्देश्य जनसाधारण जे हित मे आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन, प्रदय, वितरण और व्यापार तथा वाणिज्य को नियंत्रित करना है।

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में कुल 16 धाराएं शामिल है। जिले की सीमा के भीतर आवश्यक वस्तुओं के उपरोक्त नियंत्रण से संबंधित इस अधिनियम में अधिकांश शक्तियां जिले के कलेक्टर को दी गई है। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत पूर्व में अनेक आवश्यक वस्तुएं शामिल थी, जिनके उत्पादन, प्रदय, वितरण और व्यापार पर आम लोगों के हित मे नियंत्रण के प्रावधान किए गए थे। वर्तमान में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में शामिल आवश्यक वस्तुएं निम्नानुसार है :-

(1) औषधि

(2) उर्वरक, अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित सभी प्रकार के उर्वरक

(3) खाद्य प्रदार्थ, जिनके अंतर्गत खाद्यान्न, तिलहन और तेल भी शामिल है।

(4) कपास से बने हुए धागे

(5) पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पाद

(6) कच्चा जुट और जुट टेक्सटाइल

(7) (i) खाद्य फसलों के बीज और फलों तथा वनस्पतियों के बीज

     (ii) पशु चारे के बीज

    (iii) जुट बीज

    (iv) बिनौला (कॉटन सीड)

(8) खाद्य फसल, जिसमे गन्ने की फसल भी शामिल है

(9) चीनी या शक्कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं के व्यापार वाणिज्य एवं वितरण आदि के नियंत्रण हेतु कानून बना सकती है।

#1. मान्यता प्राप्त व्यापारी से अभिप्रेत है : -

Answer is D  “मान्यता प्राप्त व्यापारी” से चीनी के क्रय, विक्रय और वितरण का कारबार करने वाला व्यक्ति अभिप्रेत है।

#2. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6 के अधीन अधिहरण के किसी आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति या व्यापारी राज्य सरकार द्वारा नियुक्त न्यायिक प्राधिकारी को अपील कर सकेगा ऐसे आदेश की संसूचना की तारीख से : -

Answer is A

धारा 6 (क) के अंतर्गत की गई आवश्यक वस्तु की अधिहरण संबंधी कार्यवाही के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा नियुक्त न्यायिक प्राधिकारी के समक्ष आदेश प्राप्ति के एक माह के भीतर अपील प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है।

#3. वर्तमान में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत दंडनीय हर एक अपराध होगा : -

Answer is C

धारा 10 (क) के अंतर्गत आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध किया गया अपराध वर्तमान में संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा गया है। यह धारा 1967 में जोड़ी गई है। वर्ष 1967 में अपराधों का संज्ञेय और जमानतीय होने का प्रावधान था। वर्ष 1974 में संसद द्वारा किए गए संसोधन से धारा 10 (क) से “जमानतीय” शब्द निकाल दिया गया ।

#4. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 2 में चीनी से अभिप्रेत है : -

Answer Is D

#5. धारा 9 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मिथ्या कथन के लिए कारवास की अवधि होगी : -

Answer Is D

धारा 9 के अंतर्गत उल्लेख किया गया है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी किसी आदेश में अपेक्षित होने पर व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी गलत होने पर अथवा गलत रिकॉर्ड दस्तावेज रखने पर संबंधित को 5 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों प्रकार का दण्ड मिल सकता है।

#6. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 द्वारा निरसित की गई विधि है : -

Answer Is C

#7. धारा 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत किसी आदेश के उल्लंघन की स्थिति में कारावास की अवधि होगी : -

Answer is D

धारा 7 के अंतर्गत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत जारी किए गए किसी आदेश के उल्लंघन की स्थिति में दण्ड का प्रावधान किया गया है। इस अधिनियम में सामान्यतः न्यनतम 3 माह से लेकर अधिकम 7 वर्ष के कारावास का प्रावधान है। इसके अलावा दोषी व्यक्ति पर जुर्माना देने का भी दण्ड लगाया जा सकता है।

#8. आवश्यक वस्तु अधिनियम देश मे कब से प्रभावशील हुआ है?

Answer Is B

#9. आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 के अधीन किये गये आदेश के अनुसरण में जहाँ आवश्यक वस्तु का अभिग्रहण किया जाता है वहाँ ऐसे अभिग्रहण की रिपोर्ट की जाएगी : -

Answer is C

धारा 6 (क) में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत जारी किसी आदेश के उल्लंघन की स्थिति में जब्त की गई आवश्यक वस्तु को अधिहरण की शक्ति कलेक्टर की दी गई है।

#10. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत "आवश्यक वस्तु" की परिभाषा में " अन्य वस्तुओं" को शामिल किया जा सकता है?

Answer is C

#11. आवश्यक वस्तु अधिनियम के द्वारा जनसाधारण के हित मे कुछ आवश्यक वस्तुओं के व्यापार-वाणिज्य में निम्नलिखित के लिए संदर्भ में नियंत्रण का प्रावधान है?

Answer is D

#12. आवश्यक वस्तु अधिनियम में निम्नलिखित में से किसके विनियमन का प्रावधान नही है?

Answer is D

#13. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के संबंध में सही नही है?

Answer is D

#14. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में परिभाषायें किसी धारा में उल्लेखित है : -

Answer is B

#15. आवश्यक वस्तु अधिनियम के किस धारा के अधीन केंद्र सरकार किसी भी वस्तु को आवश्यक वस्तु घोषित कर सकती है अथवा पूर्व से अनुसूची में शामिल किसी आवश्यक वस्तु को हटा सकती है?

Answer is A

#16. आवश्यक वस्तु की अनुसूची में किसी वस्तु को जोड़ने एवं हटाने का अधिकार किसे प्राप्त है?

Answer is C

धारा 2 (क)(2) के अंतर्गत केंद्र सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए किसी भी वस्तु को आवश्यक वस्तु घोषित कर सकती है। अथवा पूर्व से अनुसूची में शामिल किसी वस्तु को हटा भी सकती है। यह अधिकार राज्य सरकार को प्राप्त नही है।

#17. कौन सी विधि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 द्वारा निरसित की गई है?

Answer is C

#18. आवश्यक वस्तु की अनुसूची में 6 माह के बाद किसी आवश्यक वस्तु को बनाये रखने हेतु समय-सीमा का अधिकार किसे है?

Answer is C

#19. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 का संबंध संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची में है?

Answer is C

#20. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 2 (ख) के अंतर्गत "खाद्य फसलों" के अंतर्गत शामिल है?

Answer is C

#21. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 (The Essential Commodities Act, 1955) की अनुसूची में शामिल आवश्यक वस्तुएं है?

Answer is D

#22. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की अनुसूची में शामिल नही है?

Answer Is A

#23. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में "बिनौला" को किस वर्ष आवश्यक वस्तु की अनुसूची में जोड़ा गया है?

Answer is D

#24. निम्नलिखित में कौन से बीज आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सूची में शामिल है?

Answer is D

#25. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 2 (ङ) में चीनी को किस वर्ष जोड़ा गया है?

Answer is C

#26. "कीमत नियंत्रण" विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची में शामिल है?

Answer is C

finish

Results

CONGRATULATION…. 

TRY AGAIN BETTER LUCK NEXT TIME ….

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपा पोस्ट को शेयर और लिखे करे .

Leave a comment