फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम से संबंधित प्रश्नोत्तरी | आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955

फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम से संबंधित प्रश्नोत्तरी

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 | फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम  से संबंधित प्रश्नोत्तरी | Food Inspector Exam Quiz | GK quiz for Food inspector | Essential Commodities Act 1955 Quiz

आप सभी अभियर्थियों का हमारे एडुकेशन वेबसाइट cgvyapangkquiz में स्वागत है। इस पोस्ट में हम आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 से संबंधित प्रश्नों को ले कर आये है। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 से फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का अध्ययन करना बहुत ही जरूरी है।

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के पहले भाग में हमने महत्वपूर्ण 25 प्रश्नों का अध्ययन किया है और इस भाग में भी हम आपके लिए महत्वपूर्ण  प्रश्न लेकर आये है जो फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है। जो अभियार्थी फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कर रहे है उनके लिए यर बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है।

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 से फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम में कम से कम 4 से 5 प्रश्न पूछे जाते है, जो फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम में छ. ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 से कुल 30 प्रश्न आते है।

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Q1. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 2 (ड़) के आवश्यक चीनी से अभिप्राय है : –

A. किसी भी प्रकार की चीनी जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक सुक्रोस अन्तर्विष्ट हो और उसके अंतर्गत मिश्री भी है।

B. खाण्डसारी चीनी या बूरा चीनी का पीसी हुई चीनी अथवा रवे सा चूर्ण के रूप में कोई चीनी ।

C. वैक्यूम पैक चीनी (vacuum packed sugar), कारखाने में प्रक्रियाधीन चीनी या उसमें उत्पादित कच्ची चीनी ।

D. उपरोक्त सभी

D. उपरोक्त सभी

Q2. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन, प्रदाय, वितरण आदि को नियंत्रण करने संबंधी प्रावधान किस धारा में मुख्यतः उल्लेखित है?

A. धारा 3 में

B. धारा 5 में

C. धारा 7 में

D. धारा 10 में

A. धारा 3 में

Q3. केंद्रीय सरकार निम्नलिखित परिस्थिति में आदेश द्वारा आवश्यक वस्तु के उत्पादन, प्रदाय, वितरण तथा उसमें व्यापार और वाणिज्य के विनिमयन या प्रतिषेध के लिए प्रावधान कर सकेगी : –

A. आवश्यक वस्तु के प्रदाय को बनाये रखने या बढ़ाने के लिए ।

B. इसके वितरण और उचित कीमत पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये ।

C. भारत की रक्षा के लिए या सैनिक संक्रियाओं के दक्ष संचालन के लिये आवश्यक वस्तु की प्राप्ति ।

D. उपरोक्त सभी

D. उपरोक्त सभी

Q4. केंद्रीय सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के धारा 3 के अंतर्गत आदेश जारी करने या अधिसूचना निकलने की शक्ति राज्य सरकार या राज्य सरकार के अधीनस्थ अधिकारी या प्राधिकारी को प्रत्यायोजित किये जाने संबंधी प्रावधान निम्नलिखित में से किस धारा में है?

A. धारा 3 में

B. धारा 4 में

C. धारा 5 में

D. धारा 6 में

C. धारा 5 में

धारा 5 : शक्तियों का प्रत्यायोजन

केंद्रीय सरकार अधिसूचना आदेश द्वारा निर्देश दे सकेगी की ( धारा 3 के अधीन आदेश करने या अधिसूचना निकालने की शक्ति) ऐसे विषयो के संबंध में और ऐसी शर्तो के अध्यधीन यदि कोई हो, जो उस निदेश के विनिर्दिष्ट की जाये, निम्नलिखित द्वारा भी प्रयोक्तव्य होगी – 

(क) केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ ऐसी अधिकारी या प्राधिकारी अथवा,

(ख) ऐसी राज्य सरकार या राज्य सरकार के अधीनस्थ ऐसी अधिकारी या प्राधिकारी, जो निर्देश में विनिर्दिष्ट हो।

Q5. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कलेक्टर द्वारा जप्त वस्तु के अधिहरण आदेश के विरुद्ध अपील का प्रावधान किस धारा में है?

A. धारा 6 (क)

B. धारा 6 (ख)

C. धारा 6 (ग)

D. धारा 6 (ङ)

C. धारा 6 (ग)

Q6. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 6 (क) के अधीन अधिहरण के किसी आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति ऐसे आदेश की संसूचना की तारीख से कितने माह के भीतर किसी ऐसे न्यायिक प्राधिकारी को अपील कर सकेगा जो संबंधित राज्य सरकार द्वारा नियुक्त हो?

A. एक माह के भीतर

B. दो माह के भीतर

C. तीन माह के भीतर

D. चार माह के भीतर

A. एक माह के भीतर

आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 6 (क) के अधीन अधिहरण के किसी आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति ऐसे आदेश की संसूचना की तारीख से एक माह के भीतर किसी ऐसे न्यायिक प्राधिकारी को अपील कर सकेगा जो संबंधित राज्य सरकार द्वारा नियुक्त हो।

Q7. कलेक्टर द्वारा धारा 6 (क) के अधीन जप्त वस्तु अधिहरण के पूर्व निम्नलिखित प्रावधान है?

A. जप्त वस्तु के स्वमी या व्यक्ति को जप्त वस्तु के अधिहरण के आधारों की लिखित सूचना की जावे।

B. जप्त वस्तु के स्वमी को उचित समय के भीतर लिखित अभ्यावेदन का अवसर दिया जावे।

C. पूरे मामले में सुनवाई के युक्ति युक्त अवसर दिया जावे।

D. उपरोक्त सभी

D. उपरोक्त सभी

Q8. आवश्यक वस्तु (संसोधन) अधिनियम, 2006 अनुसूची में किसी वस्तु को जोड़ने या हटाने का अधिकार किसे है?

A. राज्य सरकार को

B. केंद्रीय सरकार को

C. राज्य सरकार के परामर्श के साथ केंद सरकार को

D. उपरोक्त में कोई नही

B. केंद्रीय सरकार को

Q9. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के अंतर्गत दिए गए आदेश के अनुसरण में अभिग्रहीत व अधिग्रहण की रिपोर्ट की जाएगी?

A. जिले के कलेक्टर को

B. जिले के किसी भी मजिस्ट्रेट को

C. जिला न्यायाधीश को

D. उपरोक्त में से किसी को भी

A. जिले के कलेक्टर को

Q10. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 का उद्देश्य है?

A. कतिपय वस्तुओं के उत्पादन पर नियंत्रण

B. कतिपय वस्तुओं के प्रदाय एवं वितरण पर नियंत्रण

C. कतिपय वस्तुओं के व्यापार एवं वाणिज्य पर नियंत्रण

D. उपरोक्त सभी

D. उपरोक्त सभी

Q11. यदि कोई व्यक्ति धारा 9 के तहत “मिथ्या कथन” करता है तो वह दंडनीय होगा?

A. कारवास से जिसकी अवधि 5 वर्ष की होगी

B. जुर्माना

C. 5 वर्ष कारवास व जुर्माना दोनों

D. उपरोक्त सभी

D. उपरोक्त सभी

Q12. आवश्यक वस्तु (संसोधन) अधिनियम, 2006 द्वारा निम्नलिखित धारा अधिनियम में जोड़ी गई?

A. धारा 2 (क)

B. धारा 3 (क)

C. धारा 4 (क)

D. धारा 5 (क)

A. धारा 2 (क)

अगर आपको ये पोस्ट फ़ूड इंस्पेक्टर एग्जाम की दृष्टि से उपयोगी लगता है तो इस पोस्ट को शेयर और लाइक करे, ताकि अधिक से अधिक अभियार्थी इसका लाभ ले सके।

Q13. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955  के अधीन छत्तीसगढ़ राज्य में धारा 6(क) के अंतर्गत कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आवश्यक वस्तु को राजसात संबंधी आदेश के विरुद्ध __________ को सुनवाई का अधिकार दिया गया है?

A. उच्च न्यायालय को

B. सर्वोच्च न्यायालय को

C. जिला एवं सेशन जज न्यायालय को

D. राज्य सरकार को

C. जिला एवं सेशन जज न्यायालय को

Q14.  आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अधीन  धारा 3 के अंतर्गत जारी किए गए किसी आदेश के उल्लंघन की स्थिति में दंड या शास्ति का प्रावधान किस धारा में वर्णित है?

A. धारा 5 में

B. धारा 6 में

C. धारा 7 में

D. धारा 8 में

C. धारा 7 में

Q15. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 11 के अधीन न्यायालय द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध किए गए अपराधों का संज्ञान लेने का प्रावधान भारतीय दंडसहिता की किस धारा में परिभाषित किया गया है?

A. भारतीय दंडसहिता की धारा 20 में

B. भारतीय दंडसहिता की धारा 21 में

C. भारतीय दंडसहिता की धारा 22 में

D. भारतीय दंडसहिता की धारा 23 में

B. भारतीय दंडसहिता की धारा 21 में

Q 16. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में कुल धाराओं की संख्या है?

A. 14

B. 15

C. 16

D. 17

C. 16

Q17. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत धारा 8 में निम्नलिखित को अधिनियम या धारा 3 के अंतर्गत जारी आदेश का उल्लंघन माना गया है : –

A. उल्लंघन करने का प्रयत्न

B. उल्लंघन का दुष्प्रेरण

C. A और B दोनों

D. उपरोक्त में से कोई नही

C. A और B दोनों

Q18. यदि कोई व्यक्ति धारा 9 के तहत “मिथ्या कथन” करता है तो वह दंडनीय होगा :- 

A. कारावास जिसकी अवधि पांच साल की हो सकती है

B. जुर्माना

C. पांच साल का कारावास व जुर्माना दोनों

D. उपरोक्त सभी

D. उपरोक्त सभी

Q19. आवश्यक वस्तु प्रदय में ब्लैक मार्केटिंग प्रतिबंध अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया : –

A. 1975 

B. 1980

C. 1985

D. 1990

B. 1980

Q20.  कीटनाशक को आवश्यक वस्तु की सूची में किस वर्ष से शामिल किया गया है?

A. 1975

B. 1980

C. 1985

D. उपरोक्त में से कोई नही

D. उपरोक्त में से कोई नही

Share it

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

Popular Post

Popular Categories