Mahila Pariveksha Bharti Pariksha 2021। gk question in hindi
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित प्रश्नोत्तरी भाग – 2|Mahila Pariveksha Bharti Pariksha 2021। gk question in hindi|gk question answer in hindi|
gk question in hindi : छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2021 दिलाने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमने महिला पर्यवेक्षक भर्ती से संबंधित प्रश्न डाले है, जो महिला पर्यवेक्षक भर्ती परिक्षा के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। ये पोस्ट gk question in hind के नाम से पोस्ट किया जा रहा है ताकि हिंदी मीडिया के उम्मीदवारों को प्रश्नों में दिक्कत न आये।
gk question in hind महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा सीरीज का दूसरा पोस्ट है। इस सीरीज का पहला पोस्ट का नाम महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी है। gk question in hindi महिला पर्यवेक्षक से संबंधित प्रश्नोत्तरी पोस्ट करते रहेंगे ताकि आपको एग्जाम में मदद मिल सके।
Female Supervisor gk question in hindi
Answer is : प्रोटीन Answer is : हीमोफीलिया Answer is : कार्बोहाइड्रेट Answer is : 1400 और 1000 रुपये Answer is : 76.40 Answer is : इनमें से कोई नही Answer is: 74507.75 लाख वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु “पूरक पोषण आहार कार्यक्रम” के लिए 74507.75 लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। अब तक 2374.11 लाख रूपये की राशि व्यय हो चुकी है । इस योजना के तहत होने वाले व्यय का 50-50 प्रतिशत क्रमशः भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा वहन किया जाता है। Answer is : 26 अक्टूबर 2006 घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 भारत के द्वारा पारित एक अधिनियम है इस अधिनियम का मूल उद्देश्य घरेलू हिंसा से महिलाओं को बचाना तथा पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान करना है। यह 26 अक्टूबर 2006 को पूरे देश मे लागू किया गया है। Answer is : हीमोग्लोबिन एक या एक से अधिक पोषक तत्वों की कमी से रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य से कम होना। किशोरी बालिकाओं में हीमोग्लोबिन का स्तर 12 ग्राम/100 एमएल से कम होने पर अनीमिया कहलाता है। Answer is : 15 दिन से ज्यादा बुखार हो Answer is : टी. बी. बी.सी.जी. का टीका टी.बी. के रोगथाम के लिए लगाया जाता है। बी.सी. जी. का पूरा नाम बेसिल कैलमेट गुएरिन है। Answer is :20 से 25 ग्राम Answer is : 10 जिलों में नवीन सबला योजना की शुरुआत 19 नवम्बर 2010 में किया गया था। इस योजना को भारत देश के 200 जिले में पायलेट परियोजना के रूप में चलाया जा रहा है। तथा छत्तीसगढ़ राज्य के 10 जिलों में इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। Answer is : 41 Answer is : आलू Answer is : विवाह का Answer is : 12 से 15 ग्राम Answer is : 100 से कम Answer is : विटामिन ए विटामिन ए की कमी के कारण रतौंधी रोग उत्पन्न होता है। विटामिन ए का रासायनिक नाम रेटिनॉल है। जिसकी खोज एल्मर वी. मैकुलम और मार्गराइट डेविस ने वर्ष 1913 में कई थी। विटामिन ए वसा में घुलनशील होता है। Answer is : 27 जिलों में किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संबंध ने निर्णय देने के लिए सक्षम प्राधिकारी किशोर न्याय बोर्ड है। तथा राज्य के सभी 27 जिलों में किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है। Answer is: सोयाबीन में Answer is : 300 दिन Answer is : आयरन और कैल्शियम की Answer is : 26 जनवरी 2019 प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की शुरुआत 01 जनवरी 2017 से हुई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर में सुधार एवं उनकी मजदूरी की पूरक प्रतिपूर्ति हेतु योजना संचालित की जा रही है।#1. आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रत्येक हितग्राही बच्चों को पूरक पोषण आहार योजना के तहत प्रतिदिन कितन ग्राम गुड़ की मात्रा दी जाती है?
Answer is: 10 ग्राम
#2. निम्नलिखित में से किसके द्वारा शरीर मे ऊतकों का निर्माण होता है?
#3. निम्नलिखित में से कौनसा विषाणु जनित रोग नही है?
#4. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा प्रदार्थ सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है?
#5. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को मिलने वाली राशि कितनी है?
#6. वर्ष 2020-21 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो चुका है?
#7. पूरक पोषण आहार (Nutritional Supplements) से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है?
पुरक पोषण आहार
#8. वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु “पूरक पोषण आहार कार्यक्रम” के लिए कितना लाख रुपये बजट का प्रावधान किया गया है?
#9. घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 देश मे कब लागू किया गया था?
#10. किसकी कमी से एनीमिया रोग होता है?
#11. छोटे बच्चों में टी.बी. की पहचान कैसे की जाती है?
#12. बी.सी.जी. टिका से किस बीमारी से बचाव किया जाता है?
#13. गंभीर कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार के प्रावधान के अंतर्गत कितने ग्राम प्रोटीन की मात्रा प्रदाय किया जाता है
#14. छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में नवीन सबला योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है?
#15. वर्तमान समय मे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रति एक हजार पर शिशु मृत्यु दर कितनी है?
#16. निम्नलिखित में से किसमें सबसे ज्यादा कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है?
#17. आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा निम्नलिखित में से किसका पंजीकरण किया जाता है?
#18. वर्तमान में 06 माह से 06 वर्ष तक के सामान्य बच्चों को पूरक पोषण आहार के तहत प्रोटीन की कितनी मात्रा प्रदाय करने का प्रावधान है?
#19. 2030 तक छत्तीसगढ़ राज्य में मातृ मृत्यु दर कितना कम करने का लक्ष्य रखा गया है?
#20. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होती है?
#21. किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत राज्य के कितने जिलों में किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है?
#22. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन की सबसे ज्यादा मात्रा पाई जाती है?
#23. पूरक पोषण आहार योजना के प्रावधान के अंतर्गत साल में कम से कम कितने दिन के लिए पूरक पोषण आहार दिया जाता है?
#24. गर्भवती महिलाओं को सामान्यतः कमी हो जाया करती है?
#25. प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना कब से लागू हुए है?
अगर आपको महिला पर्यवेक्षक gk question in hind पोस्ट उपयोगी लगी है तो कृपा इसे शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों में इसे मदद मिल सके। और अगर हमारे gk question in hindi पोस्ट में किसी भी तरह की त्रुटि मिलती है तो कृपा हमसे संपर्क करें ताकि हम उसपर सुधार कर सके।
Share this
Thank you so much sir it’s very helpful for me
thank u mam.. hum aise hi post aage bhi post karte rahenge taki ap logo ko ise help mil ske
Thankyou so much bhut help mili ise
thank u poonam deep