Top 20 Computer gk Question in Hindi
कंप्यूटर से सम्बंधित ऐसे सभी सामान्य ज्ञान के क्विज जो प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है. और जिसके एग्जाम में पूछे जाने की संभावना बहुत अधिक है.वो सभी प्रश्नों को हम आपके लिए Top 20 Computer gk Question in hindi में ले कर आये है.
cgvyapam के सभी आगामी परीक्षा जैसे – cgvyapam Patwari Examination, cgvyapam Revenue Inspector Examination 2021, cgvyapam ADEO Recruitment Exam 2021 आदि परीक्षाओ के लिए ये प्रश्न उपयोगी साबित हो सकते है .
Q1. 1260 कंप्यूटर वायरस ________ वायरस का एक उदाहरण है?।
( 1260 Computer Virus is an example of a __________ virus.)
A. पोलीमार्फिक ( Polymorphic )
B. मल्टीपरटाइट ( Multipartite )
C. मैक्रो ( Macro )
D. बूट सेक्टर ( Boot Sector )
A. पोलीमार्फिक ( Polymorphic )
Polymorphic Virus एक घुसपैठ प्रकार का मैलवेयर है, जो स्वयं अपना रूप बदल सकता है। Polymorphic Virus सिस्टम को संक्रमित करने के लिए Encoding या Encryption की एक विशेष विधि का उपयोग करता है। एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर के द्वारा इस वायरस को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है। ये वायरस हर बार संक्रमित फ़ाइल को Executed करने के बाद अपना Code बदलता है। इस कारण कोई सामान्य Antivirus के लिए इसे track करना लगभग असंभव है। ये वायरस खोजें जाने से बचने के लिए दिन में 19 बार तक खुद को बदल सकता है। सबसे पहले ज्ञात Polymorphic Virus 1260 है, जिसे V2PX भी कहा जाता है।
Q2. एक सी0डी0 – आर0 को ___________ के नाम से भी जाना जाता है।
( A CD – R is also known as_________ . )
A. WORO
B. WORM
C. WORD
D. WMRO
B. WORM
CD-R का Full Form Compact Disc-Recordable है। इसे WORM (Write Once Read Many) से भी जाना जाता है। इसमें डाटा को सिर्फ एक बार रिकॉर्ड किया जाता सकता है। उसके बाद सिर्फ डाटा को देख या पढ़ा जा सकता है उसमें कोई बदलाव नही किया जा सकता है। इसमें photosensitive organic डाई लेप चढ़या जाता है जिस पर डाटा रिकॉर्ड होती है।
Q3. एक स्प्रेडशीट में डाटा किस तरह व्यवस्थित होता है?
A. लाइन्स तथा स्पेसेस में ( Lines and Spaces )
B. लेयर्स तथा प्लेन्स में ( Layers and Planes )
C. हाइट तथा विड्थ में ( Height and width )
D. रो तथा कॉलम में (Row and Columns )
D. रो तथा कॉलम में (Row and Columns )
MS Excel Sheet में स्प्रेडशीट Row और Columns में व्यवस्थित होते है। MS Office 2003 Version में Row की संख्या 65536 तथा Columns की संख्या 256 थी। पर Ms excel 2010 Version में Row की संख्या 1048576 तथा Columns की संख्या 16384 है।
Q4. निम्नलिखित में से कौन एक मालवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम है जो स्वयं की प्रतियाँ बनाता है?
A. माइडूम ( Mydoom)
B. वर्म ( Worm )
C. वायरस ( Virus )
D. ट्रोजन हॉर्स ( Trojan Horse )
B. वर्म ( Worm )
वर्म (Worm) एक मालवेयर कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो Computer में स्वयं की प्रतियाँ बनाता है और Network की माध्यम से दूसरे Computer में फैल जाता है। ये एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में बहुत तेजी से फैलता है। ये वायरस कंप्यूटर को धीमा कर देता है।
Q5. C.D. की भंडारण क्षमता को मापा जाता है?
A. किलोबाइट में ( Kilobyte )
B. मेगाबाइट में ( Megabyte )
C. गीगाबाइट में ( Gigabyte )
D. टेराबाइट में ( Terabyte )
B. मेगाबाइट में ( Megabyte )
CD के स्टोरेज कैपेसिटी को मेगाबाइट से मापा जाता है। एक CD में अधिकतम 700 MB तक डाटा को होल्ड करने की क्षमता होती है।
Q6. Computer के टास्क मैनेजर को Open करने के लिए किस Key कॉम्बिनेशन का उपयोग किया जाता है?
A. ऑल्ट+कंट्रोल+F5 ( Alt+Ctrl+F5 )
B. ऑल्ट+कंट्रोल+W (Alt+Ctrl+W )
C. ऑल्ट+कंट्रोल+डेल ( Alt+Ctrl+Del )
D. कंट्रोल+9 ( Ctrl+9 )
C. ऑल्ट+कंट्रोल+डेल ( Alt+Ctrl+Del )
Computer के टास्क मैनेजर को ओपन करने के लिए ऑल्ट+कंट्रोल+डेल ( Alt+Ctrl+Del ) Key का उपयोग किया जाता है। Ctrl + Shift + Esc, Key कॉम्बिनेशन से भी कंप्यूटर के टास्क मैनेजर को ओपन किया जा सकता है।
Q7. Printer की गति को मापने के लिए किस यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है?
A. एल. पी. एम. ( LPM )
B. पी.पी.एम. ( PPM )
C. सी. पी.एस. ( CPS )
D. उपरोक्त सभी ( All of these )
D. उपरोक्त सभी ( All of these )
Lps, ppm, cps ये सभी ही Printer की गति मापने की इकाई है। लेज़र प्रिंटर की गति मापने के लिए ppm ( page per minute ) का उपयोग किया जाता है। डोट मेट्रिक्स प्रिंटर की गति cps ( Characters per second ) में मापा जाता है। और लाइन प्रिंटर को lpm ( Line per minute ) में मापा जाता है।
Q8. अबेकस (Abacus) के आविष्कार का श्रेय किस देश को दिया जाता है?
A. रूस ( Russia )
B. जापान ( Japan )
C. चीन (China )
D. इंडिया ( India )
C. चीन (China )
Abacus एक लैटिन शब्द है जो कि ग्रीक शब्द “एबोक्स” से बना है, जिसका मतलब टेबल होता है। कई इतिहासकारों का मानना है कि अबेकस का आविष्कार मेसोपोटामिया संस्कृति में हुआ है। परंतु अधिकत्तर इतिहासकारों का ये भी कहना है कि अबेकस का आविष्कार चीन में हुआ था।
Q9. MS- Power Point में न्यनतम और अधिकतम Zoom प्रतिशत कितना होता है?
A. 10% और 400%
B. 10% और 500%
C. 50% और 400%
D. 20% और 300%
A. 10% और 400%
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तरीका किसी बाहरी आक्रमण से Network को बचाने के लिए उपयोग किया जाता है?
A. Antivirus
B. Digital signature
C. Firewall
D. Formatting
C. Firewall
Q11. ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस (GUI) लोड होने एवं कंप्यूटर बूट होने के बाद कौनसा पहला प्रोग्राम चलता है?
A. डेस्कटॉप मैनेजर ( Desktop Manager )
B. प्रमाणीकरण ( Authentication )
C. विंडोज एक्सप्लोरर ( Windows Explorer )
D. फ़ाइल मैनेजर ( File Manager )
B. प्रमाणीकरण (Authentication)
Q12. MS-Excel में Chart Option निम्न में से किस मेनू के अंदर होता है?
A. Insert Menu
B. View Menu
C. Formula Menu
D. Data Menu
A. Insert Menu
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा एम.एस.- एक्सेल ( MS-Excel ) में चार्ट ऑप्शन का प्रकार नही है?
A. Column Charts
B. Line Charts
C. Pie Charts
D. Circle Chart
D. Circle Chart
Q14. लॉजिकल अनुक्रम (Logical Sequence) में डाटा को व्यवस्थित करने को क्या कहते है?
A.शॉर्टिंग (Shorting)
B. अरेन्जिंग (Arranging)
C. समराइजिंग (Summarizing)
D. क्लासिफयिंग (Classifying)
A. शॉर्टिंग (Shorting)
Q15. साइबर लॉ ( Cyber Law ) के अंतर्गत DOS का पूर्णरूप क्या है?
A. डिनाइअल ऑफ सर्विस ( Denial of Service )
B. डिस्क ऑफ सिस्टम ( Disk of System )
C. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ( Disk Operating System )
D. डक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ( Dusk Operating System )
C. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ( Disk Operating System )
Q16. Recently Deleted फ़ाइल कहाँ पास स्टोर होते है?
A. Desktop
B. Recycle bin
C. Taskbar
D. My Computer
B. Recycle bin
Q17. इलेक्ट्रॉनिक बैठक प्रणाली ( Electronic Meeting System ) को कहते है?
A. Tele – Officing
B. Tele – Banking
C. Tele – Conferencing
D. Tele – Shopping
C. Tele – Conferencing
Q18. निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग वेब पेज को देखने के लिए किया जाता है?
A. Host
B. Link
C. Site
D. Browser
D. Browser
Q19. एम0 एस0 वर्ड ( MS-Word ) द्वारा बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन होता है?
A .jpg
B .docx
C .pdf
D .exe
B .docx
Q20. निम्नलिखित में से कौनसा आउटपुट डिवाइस का उदाहरण नही है?
A. स्कैनर ( Scanner )
B. प्रिंटर ( Printer )
C. मॉनिटर ( Monitor )
D. इनमें से कोई नही ( None of These )
A. स्कैनर ( Scanner )
PLIES SIR Q NO 20 KA AN. GALT HAI
anant ji hum se smpark karne ke liye dhanywad humne question ke answser sudhar diye hai.
Please sir computer mcq test online in hindi 100 q set
Ok